गुरुवार, दिसंबर 18 2025 | 02:02:39 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / 4 घंटे में बिक गई ऑल-न्यू MINI Convertible, भारत में जबरदस्त क्रेज
The all-new MINI Convertible sold out in 4 hours, creating a huge buzz in India.

4 घंटे में बिक गई ऑल-न्यू MINI Convertible, भारत में जबरदस्त क्रेज

गुरुग्राम। ऑल-न्यू MINI Convertible को भारत में लॉन्च हुए महज 24 घंटे के भीतर ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और इसकी पहली खेप पूरी तरह SOLD OUT हो गई। 12 दिसंबर 2025 को लॉन्च की गई यह कार पूरी तरह से इम्पोर्टेड (CBU) यूनिट के रूप में ₹58.50 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत पर पेश की गई थी। अब संभावित ग्राहक अगले चरण की डिलीवरी के लिए बुकिंग कर सकते हैं, जिसकी शुरुआत अगले साल की शुरुआत में होगी।

 

BMW Group India के प्रेसिडेंट और CEO, हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि MINI Convertible की तेज़ बिक्री यह साबित करती है कि भारतीय ग्राहक इसके आइकॉनिक डिज़ाइन और मज़ेदार ड्राइविंग अनुभव से कितनी गहराई से जुड़े हैं। उन्होंने कहा, “MINI के ग्राहक ट्रेंड को फॉलो नहीं करते, बल्कि अपनी अलग पहचान बनाते हैं। इतनी जल्दी मिली यह प्रतिक्रिया MINI लाइफस्टाइल के प्रति लोगों के जुनून को दर्शाती है।”

 

ऑल-न्यू MINI Convertible अपने क्लासिक MINI डिज़ाइन, LED हेडलाइट्स के तीन लाइट सिग्नेचर और 18-इंच एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स के साथ आती है। इसकी ब्लैक सॉफ्ट टॉप छत 18 सेकंड में खुल जाती है और 15 सेकंड में बंद हो जाती है। कार के इंटीरियर में राउंड OLED डिस्प्ले, MINI Interaction Unit, “Hey MINI” वॉइस असिस्टेंट, डिजिटल की प्लस और Harman Kardon साउंड सिस्टम दिया गया है। MINI Convertible S में 204 हॉर्सपावर का पेट्रोल इंजन है, जो 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 6.9 सेकंड में पकड़ लेता है।

 

Check Also

बिल्कुल नई स्कोडा ऑक्टेविया आरएस: पॉवर, स्टाइल और लिगेसी का नया रूप

 प्री-बुकिंग के ज़रिए सिर्फ 20 मिनट में बिक गई,  कस्टमर को डिलीवरी 6 नवंबर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *