जयपुर. जीएम बॉक्स क्रिकेट एसोसिएशन (जीएमबीसीए) ने आज जयपुर स्थित यूथ हॉस्टल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजस्थान में मेगा टेनिस बॉल बॉक्स क्रिकेट ट्रायल्स की शुरुआत की घोषणा की। इन ट्रायल्स के माध्यम से सीजन-1 के लिए 7,000 प्रतिभाशाली लड़के और लड़कियों का चयन किया जाएगा।
इस अवसर पर गली मोहल्ला क्रिकेट लीग (जीएमसीएल) और जीएमबीसीए के संस्थापक बाबा इंदर प्रीत सिंह ने कहा कि यह मान्यता प्राप्त और औपचारिक रूप से संगठित जनस्तरीय टेनिस बॉल बॉक्स क्रिकेट पहल समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने के उद्देश्य से शुरू की गई है। यह राजस्थान के युवाओं को सशक्त बनाने, विदेश जाने के बढ़ते रुझान को रोकने और आय के नए अवसर प्रदान करने में मदद करेगी, जिससे उन्हें एक पेशेवर खेल करियर का मार्ग मिलेगा।
उन्होंने बताया कि गली मोहल्ला क्रिकेट लीग (जीएमसीएल) के अंतर्गत प्रत्येक जिले से 16 टीमों का पंजीकरण किया जाएगा और 15 मैचों के प्रारूप के आधार पर जिला विजेता का चयन होगा। इसके बाद पॉइंट सिस्टम के आधार पर जिला विजेताओं में से सुपर-8 टीमें चुनी जाएंगी, जो राज्य विजेता बनने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। राज्य विजेता टीम को 2.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर 11 लाख रुपये की पुरस्कार राशि के लिए मुकाबले होंगे और आगे चलकर मीना क्षेत्र, मलेशिया, नेपाल, सिंगापुर और हांगकांग में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस प्रकार जीएमसीएल राजस्थान के युवाओं के लिए सबसे बड़ा क्रिकेटिंग प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है।
जीएमसीएल में प्रति खिलाड़ी मात्र 1100 रुपये का ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क रखा गया है, जो www.gmcricketleague.com पर किया जा सकता है। जीएमसीएल भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की सबसे बड़ी ग्रासरूट्स टेनिस बॉल बॉक्स क्रिकेट लीग बनती जा रही है।
जीएमबीसीए के ट्रायल्स 15 से 45 वर्ष की आयु के लड़के और लड़कियों के लिए खुले है। यह ट्रायल्स जनवरी 2026 से राजस्थान के सभी जिलों में विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। इन ट्रायल्स के लिए पंजीकरण शुल्क 900 रुपये निर्धारित किया गया है।
चयनित खिलाड़ियों को टेनिस बॉल बॉक्स क्रिकेट के माध्यम से प्रति माह 40,000 से 60,000 रुपये तक कमाने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा मैच फीस, लीग भागीदारी और एंडोर्समेंट के जरिए उनकी वार्षिक आय 40 से 60 लाख रुपये तक पहुंच सकती है।
जीएमबीसीए ने राजस्थान के सभी 41 जिलों में जिला समन्वयक के रूप में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजकों, क्रिकेट अकादमियों और कोचों को भी संगठन से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया है।
प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश स्टेट कोऑर्डिनेटर राकेश रस्तोगी और दिल्ली स्टेट कोऑर्डिनेटर सुखविंदर सिंह सोखी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके राज्यों में युवाओं की जबरदस्त भागीदारी और उत्साह देखने को मिला है। इस दौरान समन्वय समिति के सदस्य मुकेश चौहान, गुरप्रीत कौर, नेहा और राहुल भी उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि यह ट्रायल्स दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में भी आयोजित किए जाएंगे। ट्रायल्स का विस्तृत कार्यक्रम शीघ्र ही www.gmbca.org पर जारी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ियों के लिए दो पेशेवर प्लेटफॉर्म होंगे। प्लेटफॉर्म 1 गली मोहल्ला क्रिकेट लीग (जीएमसीएल)-सीजन 1 (2025-26) होगा, जिसमें चयनित बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेटकीपर और ऑल-राउंडर खिलाड़ियों को भाग लेने का अवसर मिलेगा। जीएमबीसीए की विशेषज्ञ समिति द्वारा राज्य-स्तर पर टीमें गठित की जाएंगी, जो जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की लीग प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। इस लीग में राष्ट्रीय विजेता टीम को 11 लाख रुपये और उपविजेता टीम को 5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
प्लेटफॉर्म 2 में जीएमबीसीए ट्रायल्स के बाद श्रेणी-वार प्लेयर्स पूल तैयार करेगा और पेशेवर प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगा। चयनित खिलाड़ियों की प्रोफाइल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टेनिस बॉल बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजकों, फ्रेंचाइज़ी मालिकों और क्रिकेट बोर्ड्स के साथ साझा की जाएंगी।
इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से खिलाड़ी देश-विदेश में प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मैच फीस, एंडोर्समेंट और पेशेवर अनुबंधों के जरिए आय अर्जित कर सकेंगे और टेनिस बॉल बॉक्स क्रिकेट में एक स्थायी करियर बना सकेंगे।
Corporate Post News