
कर्नाटक. रेल मंत्री पियुष गोयल ने बागलकोट और खजजिडोनी के बीच नई रेलवे लाइन का उद्घाटन किया। ये सीधे बागलकोट और बेलगावी जिलों को मुंबई और बेंगलुरू से जोडग़ा जिसके बाद यहां से सफर करना ओर आसान हो जाएगा। इसके अलावा सरकार ने 30 किमी नई लाइन पर एक रेलबस भी शुरू की जिससे स्थानीय यात्री बढ़ेंगे। इस मार्ग पर क्रोसिंग भी नहीं होगी।
Corporate Post News