रविवार, नवंबर 02 2025 | 04:12:29 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / एक विलेन 2 में इस अभिनेत्री की हुई एंट्री, आदित्य रॉय कपूर संग करेंगी रोमांस

एक विलेन 2 में इस अभिनेत्री की हुई एंट्री, आदित्य रॉय कपूर संग करेंगी रोमांस

नई दिल्ली। बॉलीवुड में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से 2019 में डेब्यू करने वाली अभिनत्री और इसके बाद फिल्म मरजावां में भी अपने अभिनया का जलवा दिखाने वाली तारा सुतारिया की अब आदित्य रॉय कपूर की फिल्म एक विलेन के सीक्वल में एंट्री हो चुकी है। हालांकि, इनकी पिछली दोनों ही फिल्मों ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था।

एक विलेन 2 में होंगी तारा

फिल्म जानकारों की माने तो अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ एक विलेन के सीक्वल में तारा सुतारिया उनके ऑपोजीट नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे। फिल्म को मोहित सूरी बनाएंगे। फिल्म का निर्माण एकता कपूर और भूषण कुमार कर रहे हैं।

असल जिंदगी में तारा एक ट्रेंड सिंगर हैं

मोहित सूरी ने एक इन्टरव्यू के दौरान इस खबर की पुष्टि की। साथ ही उन्होंने कहा कि संगीतकार की बारीकियों को जानने में पूरी जिंदगी लग जाती है। लेकिन सौभाग्य से, तारा ने अपने पूरे जीवन में प्रशिक्षण लिया है। एक फिल्म निर्माता को और क्या चाहिए? असल जिंदगी में तारा एक ट्रेंड सिंगर हैं।

Check Also

पुरुष उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025: हरिद्वार एल्मास ने देहरादून वॉरियर्स को ऑलराउंड प्रदर्शन से दिया मुंहतोड़ जवाब

कप्तानी करते हुए, कुणाल चंदेला की तेजतर्रार पारी ने फिर से साबित किया कि वह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *