जयपुर| टीवीएस रेडियॉन मोटर साईकिल की बिक्री एक वर्ष में दो लाख तक पहुंच गई है। कम्पनी के उपाध्यक्ष अनिरूद्ध ने बताया कि इस मोटरसाईकिल ने इस वर्ष सबसे ज्यादा पुरस्कार प्राप्त किए है तथा यह उपभोक्ताओं की पसंदीदा दुपहिया वाहन है। कंपनी ने बुधवार को टीवीएस रेडियॉन के ‘कम्यूटर ऑफ द ईयर सेलेब्रेटरी स्पेशल एडीशन के लॉन्च की घोषणा की है। इसे मध्यमवर्गीय भारतीय युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया है। टीवीएस रेडियॉन अपने स्टाइलिश पेट्रोल टैंक, रिब्ड थाई पैड्स, शॉक एब्र्जाबर और साइलेंसर के साथ अनूठा लुक देती है।
Corporate Post News