मुंबई। यूनियन एएमसी ने यूनियन मिडकैप फंड ‘योजना के लॉन्च की घोषणा की। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसमें मुख्य रूप से मध्यम आकार की कंपनियों के शेयरों में निवेश की सुविधा उपलब्ध है। न्यू फंड ऑफर (एनएओ) की शुरुआत 2 मार्च को होगी तथा इसका समापन 16 मार्च को होगा। 23 मार्च को आवंटन किया जाएगा तथा 30 मार्च को इसे सतत बिक्री एवं पुन:खरीद के लिए दोबारा खोला जाएगा।
निवेश के लिए न्यूनतम राशि 5000
यूनियन एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी. प्रदीपकुमार ने बताया कि यह योजना नि टी मिडकैप 100 इंडेक्स के समक्ष बेंचमार्क है। निवेश के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि 5000 है और उसके बाद एक के गुणकों में निवेश किया जा सकता है। इस योजना के तहत मुख्य रूप से मिडकैप कंपनियों के इक्विटी तथा इक्विटी से संबंधित साधनों में निवेश किया जाएगा। यूनियन मिडकैप फंड की शुरुआत निवेशकों को उत्पादों का पूरा समुच्चय उपलब्ध कराने के हमारे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Corporate Post News