जयपुर। भारत की प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों में एक ऊषा इंटरनेशनल ने सबमर्सिबल पंप की ड्यूराकिंग रेंज को लॉन्च किया है। इस पेशकश से ऊषा का वॉटर पंप पोर्टफोलियो और मजबूत हो गया है। इस नई रेंज के सबमर्सिबल पंप में कोई चीज अटकने, फंसने या जाम होने का खतरा नहीं रहता। इस पंप से 35 मिमी व्यास के ठोस कण भी आसानी से निकल जाते हैं। इस रेंज में ड्यूराकिंग के 050,100, 200, 200 टी और 300 टी के सबमर्सिबल वॉटर पंप शामिल हैं।
ऊषा इंटरनेशनल में इलेक्ट्रिक फैंस और पंप्स के प्रेसिडेंट रोहित माथुर ने नई रेंज के बारे में कहा, आजकल ड्यूराकिंग जैसे वॉटर पंपों की जरूरत बढ़ती जा रही है क्योंकि यह वर्तमान में देश में अपशिष्ट प्रबंधन की जरूरतों के बड़े हिस्से को पूरा करते हैं। ऊषा ड्यूराकिंग की रेंज 12,000 रुपये से शुरू होकर 25,000 रुपये तक है। इसमें पंप पर एक साल की वारंटी दी गई है और इनकी बिक्री भारत में ऊषा के शोरूम्स एवं डीलर्स के माध्यम से की जा रही है।
Corporate Post News