नई दिल्ली। अग्रणी वैल्यू फैशन रीटेल स्टोर चेन वी-मार्ट ने दिवाली के अवसर पर अपने नए अभियान ‘तैयार फॉर त्योहार’ के साथ अपने नए फेस्टिव कलेक्शन के लॉन्च की घोषणा की है। राज्य में 7 स्टोर्स के साथ वी-मार्ट ने आगामी महीनों के लिए उग्र विस्तार योजना बनाई है। वी-मार्ट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर समीर मिश्रा ने कहा कि अपने तैयार फॉर त्योहार अभियान के तहत कंपनी 1500 रुपए की खरीददारी पर 500 रुपए का अतिरिक्तशॉपिंग वाउचर भी लेकर आई है। इसके अलावा 5000 रुपए से अधिक की खरीददारी करने वाले उपभोक्ताओं को बिना किसी अतिरिक्तलागत के एक गोल्ड कॉयन जीतने का मौका भी मिलेगा। इन सभी फेस्टिव ऑफर्स के साथ कंपनी को त्योहारों के दौरान बिक्री में दो अंकों में बढ़ोतरी की है। नए कलेक्शन में हर तरह के व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए व्यापक रेंज पेश की गई है। इसमें हर व्यक्ति केलिए कुछ न कुछ है। वी-मार्ट आकर्षक ऑफर्स और उपहार भी लेकर आया है।
Corporate Post News