गुरुवार, सितंबर 18 2025 | 11:19:36 PM
Breaking News
Home / रीजनल / विक्रम सोलर ने राजस्थान में रूफटॉप सोलर प्लांट शुरू किया

विक्रम सोलर ने राजस्थान में रूफटॉप सोलर प्लांट शुरू किया

कोलकाता| सौर ऊर्जा समाधान प्रदाता कंपनी विक्रम सोलर ने बुधवार को राजस्थान के रिको औद्योगिक क्षेत्र नागौर में एसएल न्यूट्रिशंस के लिए एक रूफटॉप सोलर प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया है। विक्रम सोलर ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि राजस्थान सोलर प्लांट की क्षमता 558 किलोवॉटपीक (केडब्ल्यूपी) है। बयान में कहा गया, “विक्रम सोलर ने रूफटॉप प्लांट बनाने में 315 डब्ल्यूपी (वॉट पीक) के 1,400 मॉड्यूल्स और 330 डब्ल्यूपी के 355 मॉड्यूल्स का प्रयोग किया है। इस सौर संयंत्र से वार्षिक ऊर्जा उत्पादन 2,000-2,500 केडब्ल्यूएच (किलोवॉट ऑवर) होने की उम्मीद है।”कंपनी के मुताबिक, उसके वर्तमान पोर्टफोलियो में ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रॉक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) की 1,040 मेगावॉट की रूफटॉफ और ग्राउंड माउंटेड परियोजनाएं हैं, जिसमें चालू और निर्माण की अवस्था वाली दोनों परियोजनाएं शामिल हैं।

Check Also

अब अजमेर में भी लेपर्ड सफारी, कई किलोमीटर का ट्रेक बनेगा सैलानी देख सकेंगे सम्राट पृथ्वीराज चौहान का अस्तबल

सैनिक छावनी और हरी-भरी घाटी काजीपुरा गांव की सीमा पर बनेगा एन्ट्री प्लाजा, पहले चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *