बुधवार, सितंबर 03 2025 | 11:51:56 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / वीवो ने भारत में लॉन्च किया स्टाइलिश और ट्रेंडी वाई 16

वीवो ने भारत में लॉन्च किया स्टाइलिश और ट्रेंडी वाई 16

नई दिल्ली. इनोवेटिव ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने आज भारत में अपने वाई-सीरीज पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए वाई 16 लॉन्च किया। 3जीबी+32जीबी के लिए 9,999 रुपए से शुरू होकर और 4जीबी + 64जीबी के लिए 12,499 रुपए की कीमत के साथ, वाई 16 दो आकर्षक रंगों – स्टेलर ब्लैक और ड्रिज़लिंग गोल्ड में उपलब्ध होगा। ये स्मार्टफोन वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही, ग्राहक सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर कोटक, आईडीएफसी, वनकार्ड, बीओबी, फेडरल, एयू बैंक कार्ड का उपयोग करके 1,000 रुपए तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं, जबकि ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीदने वाले उपभोक्ता एचडीएफसी डेबिट / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 750 रुपए कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।

Check Also

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जयपुर में दो नए शोरूम शुरू किए, राजस्‍थान में टचपॉइंट्स की संख्‍या हुई 14

2025 के अंत तक 350 टचपॉइंट्स तक पहुंचने का लक्ष्‍य जयपुर. प्रीमियम कार निर्माता स्‍कोडा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *