नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने अपने नए कैंपेन के लॉन्च की घोषणा की। इस कैंपेन में लोगों को वोडाफोन सुपरनेट 4जी-भारत के डेटा स्ट्रॉन्ग नेटवर्क के साथ लिवमोर के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के चीफ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एवं ब्रांड अधिकारी कविता नायर ने कहा कि नया कैंपेन एक दक्ष टूल के तौर पर तेज मोबाइल 4जी डेटा का इस्तेंमाल कर जिंदगी को भरपूर जीने और सभी को उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित करने का जश्न मनाता है। इस कैंपेन में चार विज्ञापन हैं जिसमें दिग्गज भरतनाट्यम डांसर्स और पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता सी.पी. शांता और वी.पी. धनंजयन नजर आएंगे।
Corporate Post News