मुंबई. क्रॉस-बॉर्डर, क्रॉस-करेंसी मनी मूवमेंट और पेमेंट्स में क्षेत्र की वैश्विक अग्रणी कंपनी, वेस्टर्न यूनियन ने आज एजुकेशन ओवरसीज-एन इवॉल्विंग जर्नी पर एक नया मल्टी-जनरेशनल अध्ययन जारी किया, ताकि अपने बच्चे के लिए विदेशी शिक्षा और वैश्विक भविष्य चाहने वाले भारतीय परिवारों के सामूहिक प्रयास को समझा सके। यह अध्ययन वेस्टर्न यूनियन द्वारा नीएल्सनआईक्यू को कमीशन किया गया था, जो तेजी से बदलते परिदृश्य, नयी प्राथमिकताओं, प्रमुख बाधाओं और उभरते रुझानों पर एक 360-डिग्री परिप्रेक्ष्य प्रदान करता है। यह जानकारी वेस्टर्न यूनियन की मिडिल-ईस्ट एवं पैसिफिक एशिया हेड सोहिनी राजोला ने दी।
Corporate Post News