सोमवार, नवंबर 03 2025 | 08:10:56 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / यस बैंक एफपीओ से 15 हजार करोड़ रुपये जुटाएगा, 15 जुलाई को खुलेगा ऑफर
Yes Bank to raise Rs 15,000 crore from FPO, offer will open on July 15

यस बैंक एफपीओ से 15 हजार करोड़ रुपये जुटाएगा, 15 जुलाई को खुलेगा ऑफर

जयपुर। यस बैंक (Yes Bank) ने 15,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपनी अनुवर्ती सार्वजनिक पेशकश (एफपीओ) (Yes bank FPO) के लिए एक रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (एचआरपी) दायर किया है। यस बैंक ने 15,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपनी अनुवर्ती सार्वजनिक पेशकश (एफपीओ) (Yes bank FPO) के लिए एक रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (एचआरपी) दायर किया है।

कर्मचारियों के लिए 200 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित

इस सप्ताह की शुरुआत में यस बैंक (Yes bank) को अपने निदेशक मंडल की पूंजी जुटाने वाली समिति (सीआरसी) से पेशकश के जरिए धन जुटाने की मंजूरी मिली थी। यस बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि बैंक ने महाराष्ट्र में कंपनी पंजीयक के समक्ष सात जुलाई 2020 को रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरआरपी) दाखिल किया। यस बैंक ने कहा कि एफपीओ (Yes bank FPO) पेशकश 15,000 करोड़ रुपये की है। इसके तहत ताजा शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें कर्मचारियों के लिए 200 करोड़ रुपये के शेयर आरक्षित होंगे।

भारतीय स्टेट बैंक करेगा 1,760 करोड़ रुपये निवेश

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) (State bank of india) ने एक बयान में कहा कि उसके केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने बुधवार को यस बैंक के एफपीओ (Yes bank FPO) में अधिकतम 1,760 करोड़ रुपये तक निवेश को मंजूरी दे दी है। सरकार ने 13 मार्च को यस बैंक के लिए एक बेलआउट योजना को मंजूरी दी थी। योजना के तहत यस बैंक (Yes bank) को आठ वित्तीय संस्थानों से लगभग 10,000 करोड़ रुपये मिले थे। इसमें एसबीआई से मिले 6,050 करोड़ रुपये शामिल थे।

Check Also

Lodha creates history: India's first LC3 concrete road constructed in Palava, setting a new benchmark in sustainability with 40% less carbon emissions

लोढ़ा ने रचा इतिहास: पालावा में भारत की पहली LC3 कंक्रीट रोड का निर्माण, 40% कम कार्बन उत्सर्जन के साथ स्थायित्व की नई मिसाल

मुंबई.  लोढ़ा ग्रुप ने भारत के सतत विकास (Sustainable Development) की दिशा में एक ऐतिहासिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *