बुधवार, सितंबर 17 2025 | 04:38:29 AM
Breaking News
Home / राजकाज / मायावती के मुस्लिम वोट पर योगी बोले- यह कांशीराम और आंबेडकर का अपमान

मायावती के मुस्लिम वोट पर योगी बोले- यह कांशीराम और आंबेडकर का अपमान


लखनऊ. सीएम योगी ने मायावती के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने सीधे मुसलमानों को संबोधित करते हुए वोट की अपील की है। सीएम योगी ने मायावती के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा मायावती जी के द्वारा इस प्रकार का संबोधन कांशीराम जी और आंबेडकर जी का इससे बड़ा दूसरा अपमान नहीं हो सकता है। अगर उन्हें केवल मुस्लिम वोट ही चाहिए तो स्वाभाविक रूप से दूसरा वोट भी तय कर लेगा कि कहां जाना है। गौरतलब है कि सहारनपुर के देवबंद में एसपी-बीएसपी और आरएलडी की पहली संयुक्त रैली विवादों में घिर गई। रैली में बीएसपी प्रमुख मायावती बीजेपी और पीएम मोदी पर आक्रामक रहीं लेकिन उनका भाषण विवाद का विषय बन गया है। दरअसल रैली में उन्होंने सीधे मुसलमानों को संबोधित करते हुए वोट की अपील की। चुनाव आयोग ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट मांगी है। उत्तर प्रदेश के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर ने इसका संज्ञान लेते हुए स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।

Check Also

PNB तिंगराई शाखा में SHG खातों में संदिग्ध लेन‑देन, आरोप और जांच तेज़

New delhi. असम के तिनसुकिया जिले के डिगबोई इलाके स्थित तिंगराई ग्राम पंचायत की पंजाब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *