गुरुवार, दिसंबर 18 2025 | 10:46:56 AM
Breaking News
Home / एक्सपर्ट व्यू / 68 फीसदी महिलाएं खुद करती हैं अपने पैसे का प्रबंध: सर्वेक्षण
Gift to those investing in small savings schemes, Modi government increased the interest rate

68 फीसदी महिलाएं खुद करती हैं अपने पैसे का प्रबंध: सर्वेक्षण

जयपुर। आज पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी जगह बनाई है। भारतीय महिलाओं की वित्तीय निर्णय लेने में हिस्सेदारी बढ़ रही है। एक सर्वेक्षण के अनुसार 68 फीसदी महिलाएं या तो अपने पैस का प्रबंधन खुद कर रही हैं या अपने परिवारों के वित्तीय निर्णय में बराबर की भागीदारी निभा रही हैं।

 स्क्रिपबॉक्स के सर्वेक्षण

ऑनलाइन वित्त सेवाएं उपलब्ध कराने वाली स्क्रिपबॉक्स के सर्वेक्षण के अनुसार, केवल 10 फीसदी महिलाएं ही वित्तीय निर्णय लेने की जिम्मेदारी अपने परिवार के किसी पुरुष सदस्य को सौंप देती हैं। सर्वेक्षण में शामिल अधिकतर महिलाएं मासिक बचत के नियम को मानती हैं। केवल 30 फीसदी महिलाओं ने ही म्यूचुअल फंड जैसे वित्तीय विकल्पों में निवेश करने की बात कही।

600 से अधिक महिलाओं के बीच हुआ सर्वेक्षण

स्क्रिपबॉक्स ने देशभर में 600 से अधिक महिलाओं के बीच फरवरी 2020 में यह सर्वेक्षण किया। इसमें शामिल होने वाली महिलाओं में 70 फीसदी 30 वर्ष से कम आयु की, 24 फीसदी 30 वर्ष से अधिक आयु और बाकी 50 वर्ष की आयु से अधिक की थीं।

80 फीसदी महिलाएं करती हैं मासिक बचत में भरोसा

सर्वेक्षण के अनुसार, ’68 फीसदी महिलाओं ने स्वीकार किया कि वह अपने वित्तीय फैसले खुद लेती है या अपने परिवार के वित्तीय निर्णयों में बराबर की हिस्सेदारी रखती हैं। 47 फीसदी महिलाएं खुद को वित्तीय साक्षर बनाने के लिए डिजिटल माध्यमों पर भरोसा करती हैं। साथ ही ऑनलाइन माध्यम से निजी वित्त प्रबंधन का परामर्श लेती हैं और करीब 80 फीसदी महिलाएं मासिक बचत में भरोसा करती हैं। जबकि 20 फीसदी से अधिक महिलाएं अपनी मासिक आय का करीब आधा तक बचा लेती हैं।’

Check Also

One day left of the 18th Pravasi Bharatiya Divas Conference, NRIs shared their special experiences

18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का एक दिन शेष प्रवासी भारतीयों ने साझा किए अपने अनुभव विशेष

नई दिल्ली. ओड़िशा के भुवनेश्वर में कल 8 जनवरी से आयोजित हो रहे ’18वें प्रवासी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *