शनिवार , मई 11 2024 | 02:17:14 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / होंडा कुछ बाइक्स का भारत में कर सकती है निर्माण, देशभर में डीलरशिप सेंटर का भी करेगी विस्तार

होंडा कुछ बाइक्स का भारत में कर सकती है निर्माण, देशभर में डीलरशिप सेंटर का भी करेगी विस्तार

नई दिल्ली। जापानी बाइक निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही में अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल लाइन-अप में 2020 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट लॉन्च की है। होंडा इंडिया देशभर के मुख्य शहरों में प्रीमियम डीलरशिप सेंटर खोलने जा रही है। इस शोरूम के जरिए कंपनी अपने प्रोडक्ट होंडा सीबी 300 आर से लेकर गोल्डविंग क्रूजर बाइक की बिक्री करेगी। होंडा अपनी सीबीयू रूट वाली सीबीआर 1000 आरआर फायरब्लेड, सीबी1000 आर, गोल्डविंग और फ्रोजा की बिक्री के साथ सीकेडी रूट वाली सीबी 300 आर, सीबीआर650 आर और अफ्रीका ट्विन की बिक्री कर रही है।

होंडा सीबी 300 आर को यही करेगी विकसित

कंपनी यहां स्थानीय स्तर पर कुछ बाइक्स के लिए कम्पोनेंट्स भी बना रही है और होंडा सीबी 300 आर को यही विकसित करेगी। होंडा सीबी 300 आर भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है। होंडा का कहना है कि वह सीबी 300 आर को मिल रही इतनी प्रतिक्रियाओं के चलते वह स्थानीय रूप से प्रीमियम मोटरसाइकिल की मैन्युफैक्चरिंग की योजना बना रही है। सीबी 300 आर बेहतर प्रोडक्ट माना जाता है और सीकेडी के तौर पर इसकी कीमत 2.41 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

Check Also

Poco offers attractive deals on its best-selling smartphones for May sale

पोको ने मई सेल के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस पर आकर्षक डील्स पेश की

नई दिल्ली. पोको ने मई सेल के लिए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोंस पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *