
नई दिल्ली. इनवायरमेंट फ्रैंडली कॉन्सेप्ट पर आधारित कोजी कार्स वाटर स्मार्ट तकनीक का इस्तेमाल कर किफायती सर्विस का अनुभव दे रही है। कंपनी
देश की प्रमुख वाटर सैलून सेवा कंपनी है। वर्तमान में कोजी कार्स दिल्ली,लुधियाना, जम्मू, वाराणसी, मुंबई, गुवाहटी, गोवा, भुवनेश्वर, सोलन,जमशेदपुर समेत देश के 12 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं दे रही है। कोजी
कार्स एक फ्रैंचाइजी मॉडल पर कार्य करता है, जिसकी निवेश सीमा 10 से 20 लाख रुपए है। कंपनी 92 फीसदी से अधिक आरओआई का दावा करती है। कंपनी अपने
कारोबार का विस्तार करते हुए एक साल में 45 नए स्टोर खोलेगी। गौरतलब है कि कोजी कार्स एक यंत्रचालित कार की सफाई करने का कॉन्सेप्ट है, जो आधुनिक तकनीकों की मदद से कारों की सफाई करती है|
Corporate Post News