रविवार, अगस्त 03 2025 | 09:06:27 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / वरमोरा ग्रेनिटो 300 करोड़ का निवेश करेगी
Vermora Granito will invest 300 million

वरमोरा ग्रेनिटो 300 करोड़ का निवेश करेगी

नई दिल्ली। देश की प्रमुख टाइल और बाथवेयर ब्रांड वरमोरा ग्रेनिटो प्राइवेट लिमिटेड (Vermora Granito Private Limited) गुजरात के मोरबी में दो अत्याधुनिक उच्च तकनीकी संयंत्र स्थापित कर रहा है। कंपनी लार्ज फोर्मेट जीवीटी टाइल्स के लिए 35,000 वर्ग मीटर प्रति दिन की सुविधा में लगभग 300 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी को उम्मीद है कि अप्रैल 2021 तक संयंत्रो का पूरी तरह से वाणिज्यिक परिचालन हो जाएगा और इससे 1,200 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

निर्यात बाजार से विशेष रूप से उत्तर

नए संयंत्रो का वर्चअल शिलारोपण गुजरात के विजयभाई रूपाणी के हाथों 27 अक्टूबर को गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर वरमोरा ग्रुप के संस्थापक रमणभाई वरमोरा भी मौजूद थे। भावेश वरमोरा ने कहा निर्यात बाजार से विशेष रूप से उत्तर और दक्षिण अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और मध्य पूर्व के देशों की मजबूत मांग के साथ हम मौजूदा वित्त वर्ष में बिक्री में दोहरे अंकों में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।

सबसे बड़ी सिरेमिक कंपनियों

वरमोरा ग्रेनिटो प्राइवेट लिमिटेड (Vermora Granito Private Limited) भारत की सबसे बड़ी सिरेमिक कंपनियों में से एक के रूप में उभरा है, जिसके पास सभी सेगमेन्ट में लगभग 5,000 उत्पाद डिजाइन हैं। कंपनी सिरेमिक उत्पादों के फर्श, डिजिटल दीवार, पार्किंग, चीनी मिट्टी के बरतन, डिजिटल चमकता हुआ विट्रिफाईड, डबल चार्ज, आउटडोर, स्लैब, आदि सहित उत्पादों की व्यापक रैंज प्रदान करती है।  कंपनी के पास प्रति दिन 1.1 लाख वर्ग मीटर की स्थापित क्षमता के साथ 11 अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधाएं हैं।

कंपनियां सीमित दायरे में दे रहीं वेतन वृद्घि

Check Also

Reliance Industries continues to dominate the 'Fortune Global 500' list, retains top position in India

‘फार्च्यून ग्लोबल 500’ लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज का दबदबा कायम, भारत में शीर्ष स्थान पर बरकरार

रिलायंस लिस्ट में 88वें स्थान पर, पहले 100 में LIC भी नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *