
नई दिल्ली. चीनी कंपनियों की तरह ही दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग 11 अक्टूबर को चार कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। अगले महीने सैमसंग एक ग्रांड इवेंट का आयोजन कर रही है। इस इवेंट में सैमसंग यह 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। साथ ही कई और डिवाइस के बारे में भी घोषणा की जा सकती है जिसमें दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन भी शामिल है। सैमसंग ने इसके लिए सोशल मीडिया पर एक टीजर भी जारी किया है जिसके अनुसार इस चार कैमरे वाले स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा और ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। सैमसंग इस साल अपना पहला मुडऩे वाला स्मार्टफोन फोल्डेबल स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है।
Corporate Post News