शुक्रवार, दिसंबर 19 2025 | 04:51:01 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / रिन्यू पावर राजस्थान में बांटेगी 16,000 कम्बल
Renew Power will distribute 16,000 blankets in Rajasthan

रिन्यू पावर राजस्थान में बांटेगी 16,000 कम्बल

जयपुर। रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी रिन्यू पावर (Renewable Energy Company Renew Power) ने जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और प्रतापगढ़ जिलों में जाड़े के मौसम से निपटने में लोगों की मदद करने के लिए 16,000 कम्बल बांटने की घोषणा की। कंपनी (Renew Power) अपने गिफ्ट वाम्र्थ पहल के हिस्से के रूप में यह गतिविधि करेगी, जो की वर्तमान में अपने 6वें संस्करण के रूप में जारी है। इस पहल की शुरुआत 2015 में कठिन सर्दियों में जरूरतमंदों की मदद करने के प्रयास के रूप में हुई थी और अब तक देश भर में 90,000 कम्बलों का दान किया जा चुका है।

 5 वर्षों में 10 लाख लोगों तक पहुंचने की योजना

रिन्यू पावर (Renew Power) की चीफ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर वैशाली निगम सिन्हा (Vaishali Nigam Sinha) ने कहा कि हमारा प्रयास जलवायु परिवर्तन से पैदा हुई अनियमितताओं से सबसे अधिक प्रभावित लोगों तक पहुंचने का है। कार्यक्रम के पीछे केवल कंबल वितरित करने का ही विचार नहीं है, बल्कि टिकाऊ जीवन के बारे में जागरूकता फैलाना और लोगों को जीवाश्म ईंधन (फॉसिल फ्यूल) पर निर्भर अपनी जीवन शैली के हानिकारक प्रभावों के बारे में शिक्षित करना है। रिन्यू पावर में गिफ्ट वाम्र्थ कार्यक्रम कर्मचारियों द्वारा संचालित एक सामुदायिक पहल है, जिसके अंतर्गत कंपनी (Renew Power) दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में 50,000 कम्बलों का वितरण करेगी। कंपनी (Renew Power) अगले 5 वर्षों में 10 लाख लोगों तक पहुंचने की योजना बना रही है।

अक्षय ऊर्जा पर बढ़ रहा बिजली कंपनियों का जोर

Check Also

AI and Cybersecurity Leader SecureAuth Appoints Geoffrey Mattson to Help Enterprises Secure Complex Human, Machine, and AI-Agent Identities

AI और साइबर सुरक्षा लीडर, SecureAuth ने Geoffrey Mattson को नियुक्त किया, उद्यमों को जटिल मानव, मशीन और AI-एजेंट पहचानों को सुरक्षित करने में मिलेगी मदद

इरविन, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका. AI-संचालित आइडेंटिटी सिक्योरिटी (identity security) में अग्रणी, SecureAuth ने आज Geoffrey Mattson को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *