शुक्रवार , मई 03 2024 | 07:32:35 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / श्री सीमेंट की सीएसआर परियोजना ‘प्रणाम
Shree Cement's CSR Project 'Pranam

श्री सीमेंट की सीएसआर परियोजना ‘प्रणाम

कोलकाता। श्री सीमेंट (Shree cement) की तरफ से बुजुर्गों की सीएसआर परियोजना ‘प्रणाम (CSR Project Pranam) की शुरुआत की गई। यहां वरिष्ठ नागरिकों को एक बड़ा सहारा प्राप्त होता है, जिससे हमेशा हमे नई शक्ति प्राप्त होती रहती है। पुलिस कमिश्नर आइपीएस अनुज शर्मा ने ‘प्रणाम के नये कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया। प्रणाम परियोजना कोलकाता के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अद्वितीय सामुदायिक-सेवा मॉडल है। इसे कोलकाता पुलिस एवं शहर-आधारित गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के सहयोग से चलाया जा रहा है।

वर्ष 2010 में प्रणाम की स्थापना

वर्ष 2010 में प्रणाम की स्थापना के बाद से ही ‘द बंगाल (The bangal) और श्री सीमेंट’ (Shree cement) इसका समर्थन कर रहे हैं। मौजूदा समय में लगभग 20,000 वरिष्ठ नागरिक प्रणाम के पंजीकृत सदस्य हैं। श्री सीमेंट (Shree cement) के प्रबंध निदेशक हरिमोहन बांगड़ (Harimohan Bangar) ने कहा कि इसकी बड़ी सफलता के कारण अब अपने क्षेत्र का विस्तार करने और अधिक वरिष्ठ नागरिकों को कवर करने का आवेदन के साथ इससे जुडऩे के लिए हजारों आवेदन रोजाना प्राप्त हो रहे हैं।

श्री सीमेंट के ‘प्रोजेक्ट नमन की शुरुआत, शहीद जवानों के परिजन को मुफ्त सीमेंट

Check Also

With increasing infrastructure in Jaipur, Bizongo will provide benefits of digitalization and financing in purchasing steel and aluminum.

जयपुर में बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ, बिजोंगो देगा स्टील और एल्यूमीनियम खरीदने में डिजिटलीकरण एवं फाइनेंसिंग का फायदा

जयपुर। राज्य सरकार जयपुर में एक्सप्रेसवे और राजमार्ग दोनों के माध्यम से सड़क नेटवर्क को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *