शुक्रवार, दिसंबर 19 2025 | 07:52:54 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / भारत में लॉन्च हुई नई मिनी कंट्रीमैन
New Mini Countryman launched in India

भारत में लॉन्च हुई नई मिनी कंट्रीमैन

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने नई मिनी कंट्रीमैन (BMW New Mini Countryman) को भारत मेंं लॉन्च किया। चेन्नई प्लांट में उत्पादित नई मिनी कंट्रीमैन दो पेट्रोल वैरिएंट्स मिनी कंट्रीमैन कूपर एस (BMW New Mini Countryman cooper S) और मिनी कंट्रीमैन कूपर एस जेसीडब्ल्यू (BMW New Mini Countryman cooper S JCW) इंस्पायर्ड में उपलब्ध होगी। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पावाह ने कहा कि नई मिनी कंट्रीमैन (BMW New Mini Countryman) आपको नए अनुभवों और नई सीमाओं की ओर चलने को प्रेरित करती है। नई मिनी कंट्रीमैन (BMW New Mini Countryman Petrol engine) के दो पेट्रोल इंजन वैरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमतें 39.50 लाख रुपए एवं 43.40 लाख रुपए रखी गई है। यह नवीनतम मिनी ट्विन पावर टर्बो टेक्नोलॉजी से संचालित है जो उत्कृष्ट परफॉर्मेन्स और दक्षता प्रस्तुत करती है।

5000-6000 आरपीएम पर 192 एचपी/141 किलोवॉट का पीक आउटपुट

ट्विन पावर टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ 2 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन नई मिनी कंट्रीमैन (BMW New Mini Countryman) को परफॉमेन्स में ऊंचा और ईंधन में हल्का बनाती है। यह 5000-6000 आरपीएम पर 192 एचपी/141 किलोवॉट का पीक आउटपुट देती है और 1350-4600 आरपीएम पर 280 एनएम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करती है। यह 7.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 225 किलोमीटर प्रति घंटा है।

मिनी जॉन कूपर वक्र्स हैच का लिमिटेड एडीशन

Check Also

Chartered Speed की लॉन्ग-टर्म रेटिंग ‘IND A-’/Stable तक अपग्रेड, Ind-Ra ने बढ़ाई विश्वसनीयता

New delhi. Chartered Speed Limited को इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) से बड़ी उपलब्धि मिली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *