सोमवार, नवंबर 03 2025 | 12:12:22 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / सोम्मेट एजुकेशन ने आयोजित की वर्चुअल वेबिनार

सोम्मेट एजुकेशन ने आयोजित की वर्चुअल वेबिनार

नई दिल्ली। सोम्मेट एजुकेशन (Sommet Education) ने विश्व पर्यटन संगठन (World tourism organization) (यूएनडब्ल्यूटीओ) के सहयोग से ‘कोविड के दौर में हॉस्पिटलिटी की शिक्षा पर वर्चुअल वेबिनार का आयोजन किया। पिछले साल सोम्मेट एजुकेशन (Sommet Education) और यूएनडब्ल्यूटीओ (World tourism organization) द्वारा आयोजित हॉस्पिटलिटी चैलेंज के फाइनलिस्ट में इप्शिता कुमार, निखिल रॉय, और निवेश भगतानी ने जगह बनाई। वेबिनार में उनके प्रोजेक्ट क्रमश: लेमोनेड सोशल, होसबॉट और यंग होटलियर नेटवर्क पेश किए गए और उनके प्रस्ताव बेहतर बनाने के लिए लोगों की राय आमंत्रित की गई। इसके बाद वे सोम्मेट एजुकेशन और यूएनडब्ल्यूटीओ से सीड मनी प्राप्त करने की प्रतिस्पर्धा करेंगे।

हॉस्पीटलिटी उद्योग को बेहतर समझने की प्रेरणा

वेबिनार के माध्यम से विद्यार्थियों, उद्यमियों, उद्योग के अंदर के लोगों और हॉस्पिटलिटी के उत्साही जानकारों को उद्योग के मौजूदा हालात और इस पर कोविड-19 के प्रभावों की गहरी सूझबूझ मिली। तीन भारतीय विजेताओं की पेशकश ने अन्य उम्मीदवारों को निरंतर उभरते हॉस्पीटलिटी उद्योग को बेहतर समझने की प्रेरणा मिली।

आवास की बिक्री में जनवरी से मार्च में 12 फीसदी की बढ़ोतरी

Check Also

IIHMR University celebrates its 41st Foundation Day

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने मनाया 41वां स्थापना दिवस

जयपुर. आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने अपने 41 वर्ष पूरे किए। वर्ष 1984 में स्थापित यह संस्थान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *