नई दिल्ली। विक्स (VICks) ने अपनी टचऑफकेयर कैम्पेन सीरीज का तीसरा एडिशन लॉन्च किया। इस लॉन्च में अभिनेता श्रद्धा कपूर और आर. माधवन भी शामिल हुए हैं। टचऑफकेयर के तीसरे एडिशन का उद्घाटन एक वर्चुअल इवेंट में हुआ, जो देशभर के डॉक्टरों को धन्यवाद स्वरूप था। यह उद्घाटन दिवंगत डॉ. ध्यानेश्वर भोसले की असल जिन्दगी की असाधारण कहानी के माध्यम से देखभाल के शक्तिशाली प्रभाव को रेखांकित करता है।
विक्स टचऑफ केयर डॉक्टर हमारे साथ
प्रोक्टर एंड गैम्बल में पर्सनल हेल्थकेयर के सीनियर डायरेक्टर और कैटेगरी हेड हिमांशु तिवारी ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में हमारे डॉक्टरों ने मानवता को एक नया अर्थ दिया है और उनकी निस्वार्थता को हमेशा धन्यवाद दिया जाना चाहिए। विक्स टचऑफकेयर हमारे सभी डॉक्टरों, जो हमारे साथ हैं और जिन्हें हमने खो दिया के परवाह, साहस और बहादुरी से भरे असाधारण कार्यों की याद दिलाता है। एक समाज के तौर पर हमें एक साथ खड़े होना चाहिए।
Corporate Post News