
जयपुर। निर्माण उपकरण वाहनों के भारत के अग्रणी निर्माता जेसीबी इंडिया ने सीईवी स्टेज चतुर्थ के अनुरूप व्हील्ड निर्माण उपकरण वाहनों की अपनी नई रेंज लॉन्च की। जेसीबी इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक दीपक शेट्टी ने बताया कि इन मशीनों के लॉन्च से जेसीबी इंडिया उद्योग की पहली कंपनी बन गई है, जिसने अपनी व्हील्ड मशीनों की रेंज में सीईवी स्टेज चतुर्थ उत्सर्जन मानकों को लाया है। उन्होंने बताया कि यह नई रेंज पर्यावरण और स्थिरता के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता है। उत्सर्जन में कम होने के अलावा, ये मशीनें अधिक ईंधन-कुशल भी हैं, इस प्रकार उपकरण के स्वामित्व की कुल लागत को कम करती हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 1.80 लाख लाइव ङ्क्षलक सक्षम जेसीबी मशीनें बेची जा चुकी हैं। इसने ग्राहकों के अपने बेड़े को प्रबंधित करने के तरीके को बदल दिया है।
Corporate Post News