शुक्रवार , मार्च 29 2024 | 07:43:57 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / लुमिनस पॉवर ने इन्वर्टर आइकन 1100 लॉन्च किया

लुमिनस पॉवर ने इन्वर्टर आइकन 1100 लॉन्च किया

नई दिल्ली। भारत में पॉवर बैकअप एवं होम इलेक्ट्रिकल्स में लीडर लुमिनस पॉवर टेक्नॉलॉजीज ने आइकन 1100 के लॉन्च की घोषणा की। यह भारत का पहला उन्नत इन्वर्टर है, जो खूबसूरत, सुविधाजनक एवं सुरक्षित है। यह प्रीमियम इन्वर्टर सामने एवं पीछे की ओर सुंदर कर्व एवं किनारों के साथ आता है, जिनके द्वारा इसका डिजाइन काफी स्लीक लगता है। इसकी कीमत 8500 से 9500 रुपए के बीच है। लुमिनस पॉवर टेक्नॉलॉजी के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट अमित शुक्ला ने बताया कि इस उत्पाद में बैटरी के लिए एक समर्पित एन्क्लोजर है, जो 150 एएच, 220 एएच के बीच की क्षमता वाली टॉल ट्यूबुलर बैटरी (टीटीबी) के साथ कंपैटिबल है। बैटरी को अंदर से कनेक्ट किए जाने के बाद यह एक इंटीग्रेटेड यूनिट बन जाता है, जिसमें बाहर की ओर एक भी तार दिखाई नहीं देता।

Check Also

वेस्टर्न डिजिटल ने सीसीटीवी स्टोरेज के फीचर्स के बारे में बताया

जयपुर, 27 फरवरी 2024 : सीसीटीवी एप्लीकेशंस के विकसित होते परिवेश में सिक्योरिटी के लिए पारंपरिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *