नई दिल्ली. स्मार्टफोन ब्रांड, वीवो ने आज भारत में अपने अल्ट्रा-स्लिम वाई-33 एस को लॉन्च करने की घोषणा की। इसमें 50 एमपी का रियर कैमरा है और 8 जीबी+128 जीबी स्टोरेज (1 टीबी तक विस्तार योग्य) के साथ 17,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। नया वीवो वाई 33एस दो रंग विकल्पों मिरर ब्लैक और मिडडे ड्रीम में उपलब्ध होगा। यह डिवाइस वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटाक्लिक, बजाज फिनसर्व ईएमआई स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर 23 अगस्त, 2021 से उपलब्ध होगा।
Corporate Post News