नई दिल्ली। पॉवर बैकअप एवं होम इलेक्ट्रिकल्स कंपनी लुमिनस पॉवर टेक्नोलोजीज ने उद्योग का प्रथम मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य भारत में मौजूद इलेक्ट्रिशियंस एवं डीलर्स को संलग्न, प्रशिक्षित व सशक्त बनाकर लुमिनस सोलर गुरू बनने में मदद करना है। प्रशिक्षण का यह मॉड्यूल उद्योग की अग्रणी कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिशियंस को सौर समाधानों की लेटेस्ट शिक्षा प्रदान करेगा। इसके अलावा, अंतिम उपभोक्ता को सही सौर उत्पादों की सिफारिश करने के लिए इलेक्ट्रिशियंस को टूल्स से युक्त भी बनाया जाएगा। लुमिनस पॉवर टेक्नॉलॉजीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमित शुक्ला ने बताया कि हर माह 2000 इलेक्ट्रिशियंस को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से लुमिनस सोलर गुरू एप में प्रशिक्षण के 3 चरण, डाउनलोड करने के लिए 21 वीडियो एवं एक चुनौतीपूर्ण क्विज है। यह प्रशिक्षण एप दो भाषाओं, इंग्लिश और हिंदी के विकल्पों में जारी किया गया है। आने वाले हतों में यह अन्य स्थानीय भाषाओं में भी प्रस्तुत किया जाएगा।
Tags Luminous Power Luminous power technologies solar guru
Check Also
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड लाभ बढ़कर 122 करोड़ रुपए हुआ, तिमाही दर तिमाही 18.2% की वृद्धि
जमा राशि 39,211 करोड़ रुपए, वार्षिक वृद्धि 15.1%; सीएएसए जमा 10,783 करोड़ रुपए, 22.1% की …
Corporate Post News