जयपुर. मेड डिलीवरी दवाईयों के लोकल स्टॉकिस्ट और मेडिकल शॉप्स के बीच एक मजबूत कड़ी स्थापित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसकी स्थापना आस्था दुसाद, रोहित बाफना और राहुल गौतम द्वारा अप्रैल 2019 में की गई थी। मेड डिलीवरी को राजस्थान सरकार के आइस्टार्ट प्रोग्राम से स्वीकृत और मान्यताप्राप्त स्टार्टअप है। मेड डिलीवरी के उल्लेखनीय प्रयासों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा 20 लाख रुपए से सम्मानित किया गया है।
Corporate Post News