बुधवार, दिसंबर 03 2025 | 07:55:47 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / नीलाचल इस्पात को खरीदेगी टाटा

नीलाचल इस्पात को खरीदेगी टाटा

नई दिल्ली: टाटा समूह ने एयर इंडिया के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की एक अन्य कंपनी (पीएसयू) नीलाचल इस्पात निगम (एनआईएनएल) की बोली जीत ली है। इससे सरकार की निजीकरण की मुहिम को तगड़ा प्रोत्साहन मिल रहा है। इससे यह भी पता चलता है कि केंद्र की परिसंपत्तियों में निजी क्षेत्र के नामी निवेशकों की तगड़ी रुचि है।

विनिवेश पर वैकल्पिक व्यवस्था (एएम) ने एनआईएनएल में चार केंद्रीय पीएसयूऔर ओडिशा सरकार की दो कंपनियों की 93.7 फीसदी हिस्सेदारी टाटा स्टील लॉन्ग प्रॉडक्ट्स को 12,100 करोड़ रुपये में बेचने की मंजूरी दे दी है। इस एएम को आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने विनिवेश से संबंधित फैसले लेने का अधिकार दिया है। इस वैकल्पिक व्यवस्था में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शामिल हैं।

नीलाचल की आरक्षित कीमत 5,616.97 करोड़ रुपये तय की गई थी, जिसे विनिवेश पर कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाले सचिवों के मुख्य समूह ने मंजूरी दी थी। दो अन्य बोलीदाताओं ने भी वित्तीय बोलियां जमा कराई थीं। ये जिंदल स्टील ऐंड पावर एवं नलवा स्टीड ऐंड पावर का कंसोर्टियम और जेएसडब्ल्यू स्टील हैं।

एनआईएनएल में केंद्र की प्रत्यक्ष हिस्सेदारी नहीं है, इसलिए इस बिक्री से सरकारी खजाने में कोई विनिवेश राशि नहीं आएगी। एनआईएनएल की प्रवर्तक एमएमटीसी है, जिसकी इसमें 49.78 फीसदी हिस्सेदारी है।

 

Check Also

Chennai-based space tech startup Agnikul Cosmos

अग्निकुल कॉसमॉस ने जुटाए ₹150 करोड़, कंपनी की वैल्यूएशन पहुँची $500 मिलियन—3D-प्रिंटेड रॉकेट इंजनों के उत्पादन में होगी तेजी

New delhi. चेन्नई की स्पेस टेक स्टार्टअप Agnikul Cosmos ने एक बड़ी निवेश उपलब्धि हासिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *