गुरुवार, दिसंबर 11 2025 | 03:14:02 PM
Breaking News
Home / बाजार / देश में यूनिकॉर्न का सैकड़ा हुआ पूरा

देश में यूनिकॉर्न का सैकड़ा हुआ पूरा

बेंगलूरु: भारत में एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाली स्टार्टअप (यूनिकॉर्न) का आंकड़ा सौ के पार पहुंच गया है। स्टार्टअप और यूनिकॉर्न पर नजर रखने वाली इकाई इंक 42 के अनुसार वित्त तकनीक खंड की स्टार्टअप इकाई ‘ओपन’ 100वीं यूनिकॉर्न बनी है। मोबाइल विज्ञापन कंपनी इनमोबी यूनिकॉर्न होने का दर्जा
हासिल करने वाली पहली भारतीय स्टार्टअप थी। उसने 2011 में यह कारनामा किया था। देश में यूनिकार्न का शतक लगने की खुशी स्टार्टअप के साथ ही सत्ता के गलियारों में भी दिखी। केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘भारत ने अपने अनोखे अंदाज में यूनिकॉर्न इकाइयों का शतक पूरा किया है। भारत का मतलब है नया विचार, नवाचार और निवेश।’

सिकोया इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन आनंदन ने कहा कि देश के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा, ‘देश में पहली यूनिकॉर्न 2011 में सामने आई थी। अब 11 साल बाद भारत 100वीं भारतीय यूनिकॉर्न का स्वागत कर रहा है।’

इंक42 ने कहा कि इन सभी यूनिकॉर्न ने 333 अरब डॉलर मूल्यांकन पर 90 अरब डॉलर रकम जुटाई है। इनमें फ्लिपकार्ट और बैजूस का मूल्यांकन सर्वाधिक आंका गया है। हालांकि एक महीने बाद 100वीं यूनिकॉर्न का आगाज रकम जुटाने के लिहाज से बिना किसी बड़ी घोषणा के हो रहा है। 2021 से यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल करने वाली स्टार्टअप इकाइयों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वेंचर इंटेलिजेंस के अनुसार 2021 में हर महीने कम से कम 3-4 स्टार्टअप यूनिकॉर्न की जमात में शामिल हुईं, जिससे इनकी संख्या बढ़कर 33 हो गई।

Check Also

Baroda Sun Technologies

बैंकिंग सेक्टर में नई भर्ती की बड़ी खबर

New Delhi. बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी सहयोगी कंपनी Baroda Sun Technologies में मैनेजिंग डायरेक्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *