मुंबई. शेयर बाजारों में पिछले कुछ महीनों से काफी उतार-चढ़ाव है। ऐसे माहौल में निवेशकों के लिए वैल्यू डिस्कवरी फंड एक अच्छा फायदा दे सकता है। अर्थलाभ के आंकड़े बताते हैं कि 15 सालों का जिन 3 फंडों ट्रैक रिकॉर्ड है उन्होंने बेहतर फायदा दिया है। अगर किसी ने आइसीआइसीआई प्रूडेंशियल के वैल्यू डिस्कवरी फंड में 18 साल पहले 10 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो वह रकम अब 2.5 करोड़ रुपए हो गई है। जबकि निफ्टी 500 वैल्यू 50 टीआरआई में यह केवल 1.3 करोड़ हुआ होगा। एक साल में इसका रिटर्न 27.98 फीसदी तो 10 साल में 17.75 फीसदी रहा है
Corporate Post News