गुरुवार, दिसंबर 11 2025 | 06:01:12 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / BHEL में इंजीनियर के पदों पर निकली बंपर भर्ती

BHEL में इंजीनियर के पदों पर निकली बंपर भर्ती

नई दिल्ली| भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ( BHEL) ने इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। यदि आप इस सार्वजनिक कंपनी के साथ काम करना चाहते है तो आपके लिए अच्छा अवसर है। BHEL ने इंजीनियर की भर्ती के लिए 2022 का नोटिफेकशन जारी किया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

कुल रिक्तियां- 150
पद नाम-  Engineer / Executive Trainee
शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या  संस्थान से BE / B.Tech Engineering Degree हो।
अन्य पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं।
आयु सीमा- Engineer Trainee- अधिकतम उम्र 27 वर्ष
Executive Trainee अधिकतम उम्र- 29 वर्ष
आवेदन शुल्क- सामान्य, ईडब्ल्यूएस या ओबीसी उम्मीदवारों के लिए -800 रुपये अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए- 300 रुपये
कैसे होगा चयन- योग्य आवेदकों का चयन प्रतियोगिता में प्राप्त मार्क्स और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
सीबीटी और साक्षात्कार का अंतिम चयन में 75:25 का योगदान रहेगा।

आखिरी तारीख- 4/10/2022
आधिकारिक वेबसाइट- https://careers.bhel.in/et_2022/jsp/et_eng_index.jsp

Check Also

Reliance gave 1.7 lakh new jobs, total number of employees reached 6.5 lakh

स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने रिलायंस की रेटिंग बढ़ाकर ‘A-’ की, जियो और रिटेल बने कमाई के नए इंजन*

रिलायंस की रेटिंग भारत की सॉवरेन रेटिंग से दो पायदान ऊपर, भारी निवेश के बावजूद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *