मुंबई| नैचुरल डायमंड काउंसिल (एनडीसी) ने “टू ट्रेजर, नाऊ एंड फॉरएवर” की भावना के साथ अपने आगामी ग्लोबल विज्ञापन अभियान की घोषणा की है। इस अभियान में हाल ही ग्लोबल एम्बेसडर बनाई गई ब्रिटिश एक्टर लिली जेम्स नजर आ रही हैं।
जेम्स का अभिनय जगत में एक विविधतापूर्ण, अंतरराष्ट्रीय कॅरियर रहा है और उन्होंने ‘सिंड्रैला’ और ‘डाउनटाऊन एबी’ में अपनी बेहतरीन भूमिकाओं से दर्शकों के दिल जीते हैं। वे एक जानी-मानी हॉलीवुड स्टार है, जिन्हें ‘पाम एंड टॉमी’ में पामेला एंडसरन के रूप में अपने परफॉर्मेंस के लिए एक लिमिटेड सीरीज में आउटस्टैंडिंग लीड अभिनेत्री के लिये पहला एमी नॉमिनेशन मिला। जेम्स के अगले फिल्म प्रोजेक्ट्स, ‘प्रोविडेंस’ और ‘व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट’, जिसका निर्देशन शेखर कपूर ने किया है, फिलहाल प्रोडक्शन चरण में हैं। नैचुरल डायमंड काउंसिल के सीईओ, डेविड कैली कहते हैं, “लिली जेम्स, नैचुरल डायमंड्स का आधुनिक पर्याय हैं। अपने हाल के एमी नॉमिनेशन के साथ, लिली को दुनिया की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक माना गया है। उन्होंने अपनी जो प्रतिभा, विविधता और विश्वसनीयता दिखाई है, वह नैचुरल डायमंड को प्रस्तुत करने के लिये एक सटीक उदाहरण है। नैचुरल डायमंड ज्वैलरी के एक और रिकॉर्ड-तोड़ साल की सफलता पर उनसे जुड़ने के
लिये बेहद उत्साहित हैं।”
Corporate Post News