मंगलवार , मई 07 2024 | 11:12:28 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / आईकू 17,499 रुपए पर फुलली लोडेड आईकू जेड 7 लॉन्च के लिए तैयार
iQOO Fullyloaded iQoo Z7 ready for launch at Rs 17,499

आईकू 17,499 रुपए पर फुलली लोडेड आईकू जेड 7 लॉन्च के लिए तैयार

● स्मार्टफोन 21 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा और दोपहर 1 बजे से अमेजॉनऔर आईकू ई स्टोर पर उपलब्ध ● फुलली लोडेड आईकू जेड 7 5जी (iQOO Z7 5G Smartphone) शक्तिशाली मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 5जी प्रोसेसर, सेगमेंट के पहले 64 एमपी ओआईएस कैमरा, अल्ट्रा ब्राइट एमोलेड डिस्प्लेऔर 7.8एमएम स्लिमेस्ट डिजाइन के साथ सेगमेंट

नई दिल्ली. साधारण परफॉर्मेंस और क्रांतिकारी पॉवर के साथ,आईकू 21 मार्च को भारत में फुलली लोडेड आईकू जेड7 (iQoo Z7 smartphone features) के लॉन्च के साथ अपने जेडसीरीज पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आईकू जेड7 ब्रांड कापहला स्मार्टफोन होने जा रहा है जो भारतीय बाजार के लिए एक्सक्लूसिव होगा, जोअपने कस्टमर को सेगमेंट में लीडिंग परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिए सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लासहार्डवेयर स्पेसिफिकेशन और सॉफ्टवेयर कैपेबिलिटी से युक्त होगा।

आईकू जेड7 मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 5 जी प्रोसेसर

आईकू जेड7 मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 5 जी प्रोसेसर (iQOO Z7 MediaTek Dimensity 920 5G Processor) द्वारा संचालित है, जो सेगमेंट केअन्य प्रोसेसर की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस देता है। इसने 485K से अधिक के हाईएस्टअंटूटू स्कोर के साथ बेंचमार्क को पार कर लिया है। इसके अतिरिक्त, स्मार्टफोनअसाधारण सुविधाओं से लैस है जैसे कि अपने सेगमेंट में भारत का पहला 64 एमपीओआईसी अल्ट्रा-स्टेबल कैमरा, 44W फ्लैश चार्ज, अल्ट्रा गेम मोड, इन-डिस्प्लेफिंगरप्रिंट और 1300 नीट्स वाली असाधारण व सर्वश्रेष्ठ स्क्रीन ब्राइटनेस जो बेजोड़स्मार्टफोन परफॉर्मेंस प्रदान करती है।

आईकू जेड7 : एंड्रॉयड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13

इसके अलावा, कंपनी आईकू जेड7 के लिए तीन साल का मंथली सिक्योरिटी अपडेट और दो साल का एंड्रॉयड अपडेट प्रदान कर रही है।फोन में आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 होगा। 17,499 रुपए से शुरू होकर, आईकू जेड 7 5जी अमेजॉन और आईकू ई-स्टोर पर दोएलीगेंट कलर ऑप्शन नॉर्वे ब्लू और पैसिफ़िक नाइट में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Check Also

Landmark Cars moves into Jaipur city; Company registers its presence in 11th state of India

लैंडमार्क कार्स ने जयपुर शहर में कदम रखा; कंपनी ने भारत के 11वें राज्‍य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

जयपुर. लैंडमार्क कार्स लिमिटेड (BSE: 543714 & NSE: LANDMARK), भारत में चल रही अग्रणी प्रीमियम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *