बुधवार, सितंबर 17 2025 | 02:38:27 PM
Breaking News
Home / बाजार / ट्रंप ने दी चेतावनी-भारत को मिली सभी टैक्स छूट खत्म कर सकता है यूएस

ट्रंप ने दी चेतावनी-भारत को मिली सभी टैक्स छूट खत्म कर सकता है यूएस


नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह भारत के साथ व्यापार में 5.6 बिलियन यूएस डॉलर के निर्यात पर टैरिफ फ्री सुविधा खत्म करना चाहते हैं। दोनों देशों के बीच हुए करार के तहत ये भारत को अमेरिका की तरफ से एक तरह की व्यापारिक रियायत हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने इसके साथ भारत में कई अमेरिकी उत्पादों पर लगने वाले बेहद ऊंचे आयात शुल्क की एक बार फिर आलोचना की है। भारत को बेहद ऊंची शुल्क दरों को आड़े-हाथों लेते हुए ट्रंप ने कहा कि वे भी भारतीय उत्पादों पर समान शुल्क लगाना चाहते हैं। ट्रम्प ने संसदीय नेता को लिए एक पत्र में कहा है कि मैं यह कदम इसलिए उठा रहा हूं क्योंकि अमेरिका और भारत सरकार के बीच गहरे जुड़ाव के बाद मैंने निर्धारित किया है कि भारत ने संयुक्त राज्य को यह आश्वासन नहीं दिया है कि वह भारत के बाजारों में समान और उचित पहुंच प्रदान करेगा।                                                                                                      मेरीलैंड में कंजरवेटिव पॉलिटिकल एक्शन कान्फ्रेंस सीपीएसी में अमेरिकी राष्ट्रपति ने सवाल किया क्या भारत हमें बेवकूफ समझता हैं। ट्रंप ने कहा कि वह बताना चाहते हैं कि सारा विश्व अमेरिका का सम्मान करता हैं। हम एक देश को अपने सामान पर 100 टैरिफ दें और उनके इसी तरह के सामान पर हमें कुछ न मिले यह सिलसिला अब आगे नहीं चलेगा। भारत की व्यापार और निवेश नीतियों के खिलाफ एक बार कदम उठाते हुए अमेरिका ने अपनी जीरो टैरिफ नीति को खत्म करने के लिए 6 फरवरी को मंथन शुरू किया था। इस नीति के तहत भारत से निर्यात होने वाले सामान पर टैरिफ नहीं लिया जाता।

Check Also

सीएसआर खर्च: सूचीबद्ध कंपनियों का सीएसआर खर्च पिछले वित्त वर्ष में 16% बढ़कर 17,967 करोड़ रुपये हुआ

Mumbai. मुनाफे में उछाल के कारण सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पर खर्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *