मंगलवार, दिसंबर 16 2025 | 07:32:15 PM
Breaking News
Home / रीजनल / प्रदेश में 6 छात्रावास भवनों का होगा निर्माण
Minority Boys and Girls Hostel

प्रदेश में 6 छात्रावास भवनों का होगा निर्माण

छात्रावास निर्माण के लिए 16.80 करोड़ रुपए स्वीकृत, 299 छात्रावासों में बढ़ेंगी सुविधाएं, खर्च होंगे 8.38 करोड़ रुपए

जयपुर। घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार द्वारा छात्रावासों के निर्माण के साथ उनमें सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अनुसूचित जाति के बालक-बालिका छात्रावासों के भवन निर्माण के लिए 16.80 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इससे ब्यावर (अजमेर), भवानी मंडी (झालावाड़), गंगापुर सिटी (सवाई माधोपुर) और प्रतापगढ़ में सावित्री बाई फूले अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास भवन, कल्याणपुर (बाड़मेर) और श्रीगंगानगर में डॉ. भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के भवन तैयार होंगे।

छात्रावासों में बढ़ेंगी सुविधाएं

मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, विमुक्त घुमन्तु, अर्द्ध घुमन्तु, मिरासी व भिश्ती समुदाय के 299 छात्रावासों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए 8.38 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है। इससे छात्रावासों में स्टडी टेबल मय कुर्सी, बुक रैक, आलमारी, बैड रिप्लेसमेट, इलैक्ट्रिक गीजर, पंखे एवं लाइट्स, रसोई के बर्तन, पानी की टंकी आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वित्त एवं विनियोग विधेयक 2023-24 पर सामान्य वाद-विवाद के दौरान छात्रावासों के विकास के लिए घोषणा की थी।

Check Also

प्राइड होटल्स लिमिटेड ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति का विस्तार किया, प्राइड प्रीमियर रिसॉर्ट, अलवर, राजस्थान का शुभारंभ

जयपुर। श्री एस. पी. जैन द्वारा प्रवर्तित प्राइड होटल्स लिमिटेड, राजस्थान के सांस्कृतिक रूप से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *