मंगलवार, नवंबर 04 2025 | 06:57:49 AM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / नदबई एवं लवाण के आयुर्वेद औषधालय ब्लॉक चिकित्सालय में क्रमोन्नत केकड़ी में राजस्थान राज्य आयुष अनुसंधान केंद्र का बनेगा भवन
60 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र होंगे, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत, 883 अतिरिक्त पदों का भी सृजन

नदबई एवं लवाण के आयुर्वेद औषधालय ब्लॉक चिकित्सालय में क्रमोन्नत केकड़ी में राजस्थान राज्य आयुष अनुसंधान केंद्र का बनेगा भवन

जयपुर। निरोगी राजस्थान की संकल्पना में आयुर्वेद की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने भरतपुर के नदबई एवं दौसा के लवाण के आयुर्वेद औषधालय को ब्लॉक आयुष चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। गहलोत ने इन चिकित्सालयों में 41 नवीन पदों के सृजन के लिए भी स्वीकृति दी है। नवीन सृजित पदों में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी विशेषज्ञ, यूनानी चिकित्साधिकारी, होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, वरिष्ठ आयुर्वेद नर्स, कनिष्ठ आयुर्वेद नर्स, कनिष्ठ यूनानी नर्स, कनिष्ठ होम्योपैथिक नर्स, कनिष्ठ सहायक के पद शामिल हैं। इनके अलावा परिचारक, गार्ड, माली एवं पाचक की सेवाएं संविदा से ली जाएंगी।

केकड़ी में आयुष अनुसंधान केंद्र

मुख्यमंत्री ने अजमेर के केकड़ी में राजस्थान राज्य आयुष अनुसंधान केंद्र के भवन निर्माण की भी मंजूरी दी है। इस कार्य में 8 करोड़ रुपए व्यय होंगे। गहलोत के इस निर्णय से आयुष चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से स्वास्थ्य संवर्धन एवं रोगों के उपचार के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

Check Also

IIHMR University celebrates its 41st Foundation Day

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने मनाया 41वां स्थापना दिवस

जयपुर. आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने अपने 41 वर्ष पूरे किए। वर्ष 1984 में स्थापित यह संस्थान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *