जयपुर। विशेष योग्यजन आयोग आयुक्त उमा शंकर शर्मा ने बुधवार को डूंगरपुर जिले की ग्राम पंचायत मेताली, पचलासा बडा, खुदरडा, दौलपुरा एवं रणोली तथा डूंगरपुर शहर में आयोजित विभिन्न महंगाई राहत कैम्पों का अवलोकन किया और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये। इस अवसर पर शर्मा ने लाभार्थियों से संवाद किया और फीडबैक लिया। उन्होंने महंगाई राहत कैम्पों में लाभार्थियों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया।
		
Corporate Post News