जयपुर। 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक अरुण कुमार जोशी ने सूचना केंद्र, जयपुर में झंडारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने सूचना केंद्र एवं आर कैट के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
जोशी ने इस अवसर पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों और अमर शहीदों को सादर नमन करते हुए कहा कि इन्हीं के योगदान से आज हमें यह शुभ अवसर मनाने का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं उत्तरदायित्व की भावना से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में ज्योति लुहाडिया, कार्यकारी निदेशक, राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी, जसराम मीणा प्रभारी सूचना केंद्र, दिनेश भंडारी, उप निदेशक, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग सहित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग व सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Corporate Post News