शुक्रवार, नवंबर 01 2024 | 05:20:12 AM
Breaking News
Home / रीजनल / नवसृजित 17 जिलों में नए वृत्त कार्यालय सृजन के आदेश जारी

नवसृजित 17 जिलों में नए वृत्त कार्यालय सृजन के आदेश जारी

 नवीन वृत्त कार्यालयों के लिए 340 नए पद स्वीकृत गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति एवं नए घरेलू व कृषि कनेक्शन जारी करने के कार्य में आएगी तेजी

जयपुर। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा की अनुपालना में नवसृजित 17 जिलों में नवीन वृत्त कार्यालय सृजन करने सम्बन्धी आदेश जारी कर दिये गये हैं।

प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा भास्कर ए. सावंत ने बताया कि जयपुर विद्युत वितरण निगम में कोटपुतली, दूदू, ड़ीग, गंगापुरसिटी, भिवाड़ी, जयपुर जिला-दक्षिण एवम् जयपुर नगर-दक्षिण, जोधपुर विद्युत वितरण निगम में फलौदी, सांचौर, बालोतरा एवम् अनूपगढ़, अजमेर विद्युत वितरण निगम में ब्यावर, केकड़ी, शाहपुरा, ड़ीड़वाना-कुचामन, सलूम्बर एवम् नीम का थाना में कुल 17 नवीन वृत्त कार्यालय सृजित किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि नवीन वृत्त अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय हेतु प्रत्येक वृत्त में अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता, लेखाधिकारी, कार्मिक अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी-प्रथम, कनिष्ठ लेखाकार, स्टेनो, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी एवम् सूचना सहायक का एक-एक पद तथा वाणिज्यिक सहायक-प्रथम एवम् द्वितीय के क्रमश: 3 व 4 पद तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तीन पद, कुल 20 पद स्वीकृत किये गये हैं। इस प्रकार 17 नवीन वृत्त कार्यालयों के लिए कुल 340 नवीन पद स्वीकृत किये गये हैं।

सावंत ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार नवसृजित अधीक्षण अभियन्ता (वृत्त) कार्यालयों के तुरन्त संचालन के लिए अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता, लेखाधिकारी, कार्मिक अधिकारी एवम् मंत्रालयिक संवर्ग को पदस्थापित करने के आदेश सम्बन्धित निगम द्वारा जारी किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नवीन वृत्त कार्यालयों के संचालन से विद्युत उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी एवम् घरेलू व कृषि श्रेणी के नवीन विद्युत कनेक्शन जारी करने के कार्य में तेजी आयेगी। तीनों विद्युत वितरण निगमों को नवसृजित कार्यालयों का अविलम्ब संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान कर दिये गये हैं।

Check Also

Kshema paid more than Rs 160 crore insurance amount in Rajasthan under Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

क्षेमा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राजस्थान में 160 करोड़ रुपए से अधिक बीमा राशि का भुगतान किया

लाभार्थी किसान श्रीगंगानगर, बूंदी और अलवर के Jaipur. क्षेमा जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ने प्रधानमंत्री फसल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *