सोमवार, नवंबर 10 2025 | 10:39:26 AM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों के साक्षात्कार के लिए 7 समितियों का किया गठन

महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों के साक्षात्कार के लिए 7 समितियों का किया गठन

जयपुर। जयपुर जिले में साक्षात्कार के माध्यम से महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों का चयन किया जाएगा। जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी, जयपुर प्रथम की अध्यक्षता में महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों के चयन के लिए सात समितियों का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में शान्ति एवं अहिंसा विभाग द्वारा सभी राजस्व ग्रामों एवं शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों को एक वर्ष के लिए नियत मानदेय पर नियुक्त किया जा रहा है। उपखण्ड क्षेत्र जयपुर के अन्तर्गत आने वाले नगर निगम हैरिटेज के 96 वार्ड एवं नगर निगम ग्रेटर के 66 वार्ड में सेवा प्रेरकों की चयन प्रक्रिया के लिए 5 सदस्यीय कमेटियों का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि समिति में उपखण्ड अधिकारी जयपुर प्रथम को अध्यक्ष, उपायुक्त नगर निगम को सदस्य सचिव सहित शांति अहिंसा प्रकोष्ठ के अधिकारियों को सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है। जिले की सभी 7 समितियां साक्षात्कार के माध्यम से महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों का चयन करेंगी।

Check Also

आईआईटी मंडी ने टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन पर जोर देते हुए एनसीसी एयर विंग का शुभारंभ किया

हिमाचल प्रदेश: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी ने अपने पहले नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) यूनिट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *