रविवार, अक्तूबर 26 2025 | 03:20:10 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / ट्रूकॉलर ने ब्रांड की नई पहचान और धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए पहले से बेहतर एआई आईडेंटिटी फीचर्स को लॉन्च किया

ट्रूकॉलर ने ब्रांड की नई पहचान और धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए पहले से बेहतर एआई आईडेंटिटी फीचर्स को लॉन्च किया

 नए रूप में पेश किया गया यह लोगो दर्शाता है कि, ग्राहकों की गोपनीयता पर नए सिरे से और मजबूती से ध्यान केंद्रित किया गया है, साथ ही कम्युनिकेशन में सुरक्षा भी पहले से बेहतर हुई है

बेंगलुरु: ट्रूकॉलर ने आज कॉर्पोरेट रीब्रांडिंग और एक नए ऐप आइकन के लॉन्च की घोषणा की, जिसे गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल ऐप स्टोर पर तुरंत पहचाना जा सकेगा। ब्रांड की नई पहचान को एकदम सही समय पर पेश किया जा रहा है, जो डिजिटल क्षेत्र में हो रहे महत्वपूर्ण बदलावों के अनुरूप है। ट्रूकॉलर के उद्देश्य, ऊर्जा और उत्साह की नई भावना ही इस रीब्रांडिंग की बुनियाद है।

इस घोषणा के बारे में बताते हुए एलन ममेदी, सह-संस्थापक एवं सीईओ, ट्रूकॉलर, ने कहा, “हमें अपने ब्रांड की नई पहचान और लोगो को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह दर्शाता है कि हम अपने यूजर्स से किए गए वादे को पूरी तरह निभा रहे हैं, साथ ही हर दिन लगातार विकसित और बेहतर होने पर ध्यान दे रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “सभी के लिए संचार को सुरक्षित बनाना ही हमारा मिशन है, जो हमें लोगों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए सर्च कॉन्टेक्स्ट जैसे नए-नए सॉल्यूशंस विकसित करने और यूजर्स की गोपनीयता को बेहतर बनाने के लिए इंजीनियरिंग में सुधार करने की प्रेरणा देता है।”

ट्रूकॉलर के यूजर्स को ब्रांड की नई पहचान के साथ-साथ एकदम नया व दमदार एंटी-फ्रॉड फीचर भी मिलता है, जिसे सर्च कॉन्टेक्स्ट का नाम दिया गया है और यह ट्रूकॉलर एआई आइडेंटिटी इंजन का एक हिस्सा है। किसी भी नंबर के सर्च रिजल्ट्स को देखते समय, ट्रूकॉलर के यूजर्स को तुरंत सूचित किया जाएगा कि नंबर का नाम हाल ही में बदला गया है या बार-बार बदला जा रहा है। यह ऐप इस उपयोगी संदेश को तीन अलग-अलग रंगों में भी बाँटता है: नीला रंग न्यूट्रल चेंज, यानी सामान्य बदलाव को दर्शाता है; पीला, जो संभावित रूप से संदिग्ध हो सकता है यदि नाम पिछले 7 दिनों में 3 से अधिक बार बदला गया हो; और अंत में लाल रंग कई बार और लगातार नाम में बदलाव को दर्शाता है, जो काफी हद तक धोखाधड़ी और स्कैम से जुड़ी गतिविधियों का संकेत देता है। ट्रूकॉलर के सभी यूजर्स को एंड्रॉइड, आईफोन और ट्रूकॉलर वेब पर सभी सर्च रिजल्ट में यह संदेश दिखाया जाएगा।

ब्रांड की नई पहचान को दुनिया की सबसे बड़ी ब्रांड कंसल्टेंसी, इंटरब्रांड द्वारा तैयार किया गया है और इसे आने वाले हफ़्तों में दुनिया भर में लॉन्च किया जाएगा। नए ऐप आइकन और इसमें किए गए बदलावों को देखने के लिए, यूजर्स को एंड्रॉइड पर ऐप वर्जन 13.34 या नए वर्जन को अपडेट करना होगा, जबकि iOS पर वर्जन 12.58 या नए वर्जन को अपडेट करना होगा। यहाँ हमारे ब्लॉग पर और जानकारी प्राप्त करें और यहाँ से प्रेस ऐसेट्स डाउनलोड करें।

संपादकीय टिप्पणी: ट्रूकॉलर ने बीते 14 सालों में कॉल आइडेंटिफिकेशन सॉल्यूशन में मार्केट लीडर के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है। हमारी ग्लोबल कम्युनिटी भरोसे पर आधारित है, जो दुनिया भर में 356 मिलियन यूजर्स के लिए संचार के अनुभव को बेहतर बनाती है। यह प्रगति, सही मायने में पूरी दुनिया में हो रहे स्कैम और धोखाधड़ी के प्रसार से जुड़ी बेहद गंभीर समस्या को दूर करने में ट्रूकॉलर की पहल और कड़ी मेहनत को दर्शाती है, जिसकी पहचान लगातार बढ़ती जा रही है।

ट्रूकॉलर का परिचय

हम लोगों के बीच आपस में सुरक्षित एवं उपयुक्त तरीके से बातचीत को सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ विभिन्न व्यवसायों को अपने ग्राहकों के साथ सहज तरीके से जुड़ने में सक्षम बनाते हैं। धोखाधड़ी और अनचाहे संचार डिजिटल अर्थव्यवस्थाओं, खासकर उभरते बाजारों के लिए एक बड़ी परेशानी की तरह हैं। हम संचार के क्षेत्र में लोगों के भरोसे को मजबूत बनाने के मिशन पर आगे बढ़ रहे हैं। ट्रूकॉलर 356 मिलियन से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के लिए रोजमर्रा के संचार का अभिन्न अंग बन चुका है, जिसे लॉन्च के बाद से एक बिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है तथा 2021 में लगभग 50 बिलियन अनचाहे कॉल की पहचान की गई एवं उन्हें ब्लॉक किया गया है। 2009 में स्थापना के बाद से हमारा मुख्यालय स्टॉकहोम में स्थित है तथा हम एक सह-संस्थापक के नेतृत्व वाली उद्यमी कंपनी हैं, जिसके पास अत्यधिक अनुभवी प्रबंधन टीम मौजूद है। अक्टूबर 2021 से ट्रूकॉलर को नैस्डैक स्टॉकहोम पर सूचीबद्ध किया जा चुका है। अधिक जानकारी के लिए कृपया truecaller.com पर जाएँ।

Check Also

Tax filing will be done on Jio-Finance app for just Rs 24

जियोफाइनेंस का धनतेरस और दिवाली ऑफर- जियो गोल्ड पर 2% मुफ़्त सोना और ₹10 लाख तक के इनाम जीतने का मौका

मुंबई । धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदने पर जियोफाइनेंस 2% मुफ्त सोना ऑफर कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *