बुधवार, सितंबर 03 2025 | 04:10:00 AM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में 100% ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में 100% ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप

• सभी 364 छात्रों ने समर इंटर्नशिप हासिल की, जिससे 100% प्लेसमेंट हुए

जयपुर: भारत में एक मुख्य स्वास्थ्य प्रबंधन अनुसंधान विश्वविद्यालय, आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय ने 2023-25 बैच के लिए शानदार 100% समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट सीजन को प्रभावी ढंग से पूरा किया है। इंटर्नशिप प्रमुख दो-वर्षीय कार्यक्रमों- एमबीए (हॉस्पिटल मैनेजमेंट और हेल्थ मैनेजमेंट), एमबीए (फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट), और एमबीए (विकास डवलपमेंट मैनेजमेंट) के लिए आयोजित की गई थी।

समर इंटर्नशिप मई 2024 से जून 2024 तक शुरू होने वाला 8 सप्ताह का गहन प्रशिक्षण है। उच्चतम वेतन 25000 रुपये प्रति माह दर्ज किया गया था। इंटर्नशिप प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी 364 छात्रों को प्रति माह औसतन 10525 रुपये का वजीफा दिया गया। (हॉस्पिटल मैनेजमेंट और हेल्थ मैनेजमेंट)के कुल 227 छात्रों, एमबीए (फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट) के 126 छात्रों और एमबीए (डवलपमेंट मैनेजमेंट) के 11 छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में बहुमुखी भूमिकाओं में इंटर्नशिप की पेशकश की गई थी। प्लेसमेंट विभाग द्वारा हाइलाइट किए गए प्रमुख भर्ती क्षेत्र अस्पताल, सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठन, कंसल्टेंसी, एफएमसीजी, एनजीओ, डायग्नोस्टिक्स, स्वास्थ्य आईटी, चिकित्सा उपकरण और फार्मास्यूटिकल्स थे।

इस शानदार सफलता के बारे में बताते हुए आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पीआर सोडानी ने कहा, ‘समर इंटर्नशिप सीजन हमारे छात्रों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में सर्वोत्तम अवसर प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमने कई क्षेत्रों के 149 प्रसिद्ध संगठनों को हमारे 364 दृढ़निश्चयी छात्रों को इंटर्नशिप की पेशकश करते हुए देखा, जिससे 100% फीसदी इंटर्नशिप प्लेसमेंट हुए। इस तरह के ऑफर छात्रों को सॉफ्ट स्किल विकसित करने के साथ-साथ नेतृत्व और रणनीतिक प्रबंधन क्षमताओं में दक्षता प्रदान करेंगे। मैं छात्रों को उनके पेशेवर प्रयासों के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’

उल्लेखनीय रूप से, कुल 149 प्रतिष्ठित कंपनियों ने संस्थान के अनुकूल शैक्षणिक माहौल के महत्व को स्वीकार करते हुए समर इंटर्नशिप की पेशकश करने के लिए आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय से संपर्क किया। इन प्रतिष्ठित कंपनियों में एम्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, अर्न्स्ट एंड यंग, डाबर, फोर्टिस हॉस्पिटल, सिप्ला, सीके बिड़ला ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, नीति आयोग, टाटा स्टील फाउंडेशन, झपीगो, नारायण हेल्थ आदि जैसे प्रसिद्ध नाम शामिल थे। यूनिवर्सिटी में दुबई स्थित एएल-नूर वेटरनरी मेडिसिन्स ट्रेडिंग एलएलसी से अंतरराष्ट्रीय इंटर्नशिप ऑफर भी आए।

Check Also

Motion Education launches the 2nd edition of ‘Shiksha Ka Maha Utsav 2025’ on 79th Independence Day

79वें स्वतंत्रता दिवस पर मोशन एजुकेशन ने ‘शिक्षा का महाउत्सव 2025’ के दूसरे संस्करण की शुरुआत की

हर सपने को साकार करने के लिए दे रहा है 80% तक की छूट   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *