
जयपुर। ब्लू स्टार लिमिटेड ने आरओ, यूवी, आरओ+यूवी और आरओ+यूवी+यूएफ तकनीक के साथ अलग-अलग कीमत वाले घरेलू वाटर प्यूरिफायर की नई शृंखला को लॉन्च किया। इनकी कीमत 10900 रुपए से 44900 रुपए के बीच होगी। ब्लू स्टार लिमिटेड के अध्यक्ष (सेल्स एवं मार्केटिंग) सी. पी. मुकुंदन मेनन ने कहा कि इस शृंखला में अत्याधुनिक एवं विशेष इ यूनो बूस्ट टेक्नोलाजी मॉडल भी शामिल है जो एल्केलाइन एंटीऑक्सिडेंट पानी उपलब्ध कराता है, जिससे मानव
शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूती मिलती है और यह शरीर को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रखने में सहायता करता है। इ यूनो बूस्ट टेक्नोलॉजी के साथ शोधित पानी में पर्याप्त मात्रा में एल्केलाइन खनिज और हाइड्रोजन होता है जो पाचनतंत्र को तंदुरुस्त रखने में सहायता करता है। यह प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने के साथ ही शरीर के लिए आवश्यक खनिजों एवं पौष्टिक तत्वों की पूर्ति करता है तथा पीएच बढ़ाने एवं पानी को एंटीऑक्सिडेंट बनाकर शरीर को रोगमुक्त बनाता है।
Corporate Post News