बुधवार, सितंबर 17 2025 | 03:20:55 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / जियोहॉटस्टार पर आईपीएल मुफ्त- जियो ने 15 अप्रैल तक बढ़ाया क्रिकेट ऑफर
Reliance Jio plans are the cheapest - BNP Paribas

जियोहॉटस्टार पर आईपीएल मुफ्त- जियो ने 15 अप्रैल तक बढ़ाया क्रिकेट ऑफर

 मौजूदा और नए जियो सिम उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष ऑफर, टीवी/मोबाइल पर 4K क्वालिटी में 90-दिन का मुफ़्त जियोहॉटस्टार, 50-दिन के लिए मुफ़्त जियोफ़ाइबर/एयरफ़ाइबर ट्रायल कनेक्शन

मुंबई. क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, जियो अपने मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए जो विशेष क्रिकेट ऑफ़र लेकर आया था, उसे कंपनी ने 15 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया गया है। पहले यह ऑफर 31 मार्च को समाप्त होने वाला था। ऑफर के तहत 299 रुपये या अधिक के प्लान वाला नया जियो सिम कनेक्शन लेने पर या फिर कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज कराने पर जियो ग्राहक, जियोहॉटस्टार पर मुफ्त में आईपीएल क्रिकेट सीजन का मजा ले सकते हैं।
इस अनलिमिटेड क्रिकेट ऑफ़र में ग्राहकों को टीवी/मोबाइल पर 90-दिन का मुफ़्त जियोहॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है और वो भी 4K क्वालिटी में। जिससे ग्राहक आईपीएल क्रिकेट सीजन का मुफ्त में आनंद उठा पा रहे हैं।
इसके साथ ही जियो घरों के लिए जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन भी देगी। अल्ट्रा-फ़ास्ट इंटरनेट का मुफ़्त ट्रायल कनेक्शन 50 दिनो तक फ्री रहेगा। ग्राहक 4K में क्रिकेट देखने के बेहतरीन अनुभव के साथ शानदार होम एंटरटेनमेंट का लाभ भी उठा सकेंगे। जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर के मुफ्त ट्रायल कनेक्शन के साथ 800+ TV चैनल, 11+ OTT ऐप, अनलिमिटेड WIFI भी मिलेगा।
ऑफ़र का फायदा अब 15 अप्रैल 2025 तक उठाया जा सकता है। ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए मौजूदा जियो सिम उपयोगकर्ता को कम से कम 299 रुपये वाला रिचार्ज कराना होगा। वहीं नए जियो सिम ग्राहकों को भी 299 रुपये या उससे ज़्यादा के प्लान वाला नया जियो सिम लेना होगा। जिन ग्राहकों ने पहले रिचार्ज करा लिया है, वे भी 100 रुपये का ऐड-ऑन पैक लेकर ऑफर का लाभ ले सकेंगे

Check Also

साउथ इंडियन बैंक ने शुरू की डिजिटल लोन सुविधा – म्यूचुअल फंड पर मिलेगा लोन

कोच्चि. साउथ इंडियन बैंक ने ग्राहकों के लिए नई डिजिटल सुविधा ‘लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड्स’ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *