शनिवार, अगस्त 16 2025 | 12:35:49 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / राजस्थान में 300 मेगावाट सीकर सोलर प्रोजेक्ट के लिए एसीएमई सोलर और एसईसीआई के बीच पॉवर परचेस एग्रीमेंट
Power Purchase Agreement between ACME Solar and SECI for 300 MW Sikar Solar Project in Rajasthan

राजस्थान में 300 मेगावाट सीकर सोलर प्रोजेक्ट के लिए एसीएमई सोलर और एसईसीआई के बीच पॉवर परचेस एग्रीमेंट

जयपुर. एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड की सहायक कंपनी, एसीएमई सीकर सोलर प्राइवेट लिमिटेड ने राजस्थान में 300 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट के लिए सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) के साथ 25 वर्षों का पॉवर परचेस एग्रीमेंट (पीपीए) साइन किया है। इस समझौते में 3.05 रुपए प्रति यूनिट की तय दर पर बिजली देने का करार हुआ है। यह समझौता सोमवार को एसीएमई सीकर द्वारा 300 मेगावाट का प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद किया गया है।
यह निविदा पहले सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) की आईएसटीएस अठारहवीं ट्रेंच के तहत प्राप्त की गई थी, और इसकी तय टैरिफ दर को केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग (सीईआरसी) ने 30 मई, 2025 को औपचारिक मंजूरी दी थी। समझौते के अनुसार, इस प्रोजेक्ट से बिजली आपूर्ति 30 जून 2025 या उससे पहले शुरू होनी चाहिए। इस प्रोजेक्ट को इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (आईएसटीएस) शुल्क से छूट भी प्राप्त है, क्योंकि इसकी निर्धारित वाणिज्यिक संचालन तिथि (एससीओडी) जून 2025 की सरकारी समयसीमा से पहले की है। यह प्रावधान सरकार द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्ट्स को समय पर शुरू करने के लिए दिए जा रहे प्रोत्साहनों के अनुरूप है।
इस उपलब्धि के साथ, एसीएमई सोलर का साइन किया हुआ कुल पीपीए पोर्टफोलियो अब 5,130 मेगावाट पर पहुँच गया है, जिसमें से 2,890 मेगावाट पहले से ही संचालित हो रहा है और बाकि विभिन्न चरणों में काम जारी है। इसके अलावा, कंपनी के पास 1,840 मेगावाट की मजबूत योजना है, जिसके लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए) प्राप्त हो चुका है। एसीएमई सोलर का कुल पोर्टफोलियो 86% ऑफटेक केंद्रीय सरकारी उपक्रमों के साथ है, जबकि शेष 14% राज्य वितरण कंपनियों (डिस्कॉम्स) के साथ है।

Check Also

Highway Infrastructure Limited's IPO ranks third in the country

हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का IPO देश में तीसरे स्थान पर

फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर का सर्वाधिक सब्सक्राइब्ड IPO इंदौर. पूंजी बाज़ार में रिकॉर्ड बनाना आसान नहीं होता, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *