शुक्रवार, अगस्त 15 2025 | 11:44:37 PM
Breaking News
Home / रीजनल / बेहतर पुलिसिंग, आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय और सुरक्षा व्यवस्था के लिए सजग रहे पुलिस – विधानसभा अध्यक्ष

बेहतर पुलिसिंग, आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय और सुरक्षा व्यवस्था के लिए सजग रहे पुलिस – विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष ने किया उसरी गेट पुलिस चौकी के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण

 

जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (assembly speaker Vasudev Devnani) ने कहा कि पुलिस बेहतर पुलिसिंग, अपराधियों में भय, आमजन में विश्वास और शहर की सुरक्षा के लिए सजग होकर काम करें। थाने और चौकी में अपने परिवार को लेकर आने वाले आमजन को यह महसूस होना चाहिए कि पुलिस उनकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है।

 

 

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर की उसरी गेट पुलिस चौकी में 20 लाख रूपये की लागत से हुए जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पुलिस को अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास के अपने ध्येय के साथ काम करना चाहिए। अजमेर पुलिस अच्छा काम कर रही है। पुलिस अपनी सजगता को और बढ़ाए। शहर की सुरक्षा के लिए गश्त और नफरी बढ़ाई जाए। थाने में आने वाले व्यक्ति को यह लगना चाहिए कि पुलिस उनकी सहायता के लिए काम कर रही है।

 

 

उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर क्षेत्र में सुरक्षा के लिए एक नये थाने हरिभाऊ उपाध्याय नगर की स्थापना की गई है। इसके साथ ही तारागढ़ पहाडी क्षेत्र में भी अपराधों की रोकथाम के लिए जवानों की तैनातगी की गई है। आने वाले समय में इसे और बढ़ाया जाएगा। ताकि सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत बनें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा को निर्देश दिए कि शहर में पुलिस नाकों, शहर में आवक के रास्तों एवं अन्दरूणी क्षेत्रों में निगरानी के लिए पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। साथ ही यातायात व्यवस्था में भी सुधार के लिए काम किया जाए।

 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, पार्षद भारती श्रीवास्वत सहित आमजन व जन प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

 

Check Also

Huge fire at IDFC First Bank in Pali, ₹3.25 lakh loss due to short circuit

पाली में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से ₹3.25 लाख का नुकसान

पाली. शहर के मांडिया रोड स्थित आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शाखा में सोमवार सुबह भीषण आग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *