गुरुवार, जुलाई 03 2025 | 11:34:54 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / Practus को मिला ‘India’s Best Workplaces™ in Professional Services 2025’ का खिताब
Practus awarded the title of ‘India’s Best Workplaces™ in Professional Services 2025’

Practus को मिला ‘India’s Best Workplaces™ in Professional Services 2025’ का खिताब

मुंबई. प्रमुख बिजनेस कंसल्टिंग फर्म Practus को Great Place To Work® India द्वारा India’s Best Workplaces™ in Professional Services 2025 में स्थान दिया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान Practus की High-Trust, High-Performance™ संस्कृति को प्रमाणित करता है, जहां कर्मचारियों को सशक्त बनाकर व्यवसायिक परिणामों को आगे बढ़ाया जाता है।

 

यह दूसरी बार है जब Practus को यह विशिष्ट मान्यता प्राप्त हुई है, और लगातार चौथी बार Great Place to Work® सर्टिफिकेशन मिला है। यह दर्शाता है कि Practus एक ऐसा संगठन है जो नवाचार, ईमानदारी और प्रभाव के मूल्यों पर आधारित है और लोगों को प्राथमिकता देने में विश्वास रखता है।

 

Practus का यह सम्मान उसकी रणनीतिक सोच और टैलेंट डेवलपमेंट पर केंद्रित प्रयासों का परिणाम है। कंपनी ने हमेशा एक समावेशी माहौल बनाने को प्राथमिकता दी है, जहां हर व्यक्ति को जिम्मेदारी लेने, पेशेवर रूप से आगे बढ़ने और विभिन्न उद्योगों में ग्राहकों के लिए परिणाम देने के लिए प्रेरित किया जाता है।

 

Practus के संस्थापक और सीईओ दीपक नारायणन ने कहा, “हम मानते हैं कि उत्कृष्टता वहीं पनपती है जहाँ विश्वास, जिम्मेदारी और उद्देश्य एक साथ आते हैं। यह मान्यता उस संस्कृति का प्रतिबिंब है जिसे हमने वर्षों में संवारा है — एक ऐसा स्थान जहाँ हमारी टीम विकासशील महसूस करती है और ग्राहकों के लिए असली बदलाव लाने में सक्षम होती है। मैं अपनी टीम पर गर्व करता हूँ।”

 

Practus की चीफ पीपल ऑफिसर अदिति नायर ने कहा, “एक बार फिर India’s Best Workplaces™ in Professional Services में शामिल होना हमारे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों है। यह दिखाता है कि हम ऐसा कार्यस्थल बना रहे हैं जहाँ हर व्यक्ति सुना जाता है, सराहा जाता है और विकास के लिए प्रेरित किया जाता है।”

 

जैसे-जैसे Practus अपने ग्लोबल बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन और परफॉर्मेंस इम्प्रूवमेंट सर्विसेज का विस्तार कर रहा है, यह उपलब्धि उसकी “उद्देश्य आधारित संस्कृति” को और मजबूती देती है।

Check Also

Power Purchase Agreement between ACME Solar and SECI for 300 MW Sikar Solar Project in Rajasthan

राजस्थान में 300 मेगावाट सीकर सोलर प्रोजेक्ट के लिए एसीएमई सोलर और एसईसीआई के बीच पॉवर परचेस एग्रीमेंट

जयपुर. एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड की सहायक कंपनी, एसीएमई सीकर सोलर प्राइवेट लिमिटेड ने राजस्थान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *