जयपुर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के 77वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को अलवर में सीए-डे कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आईसीएआई की अलवर ब्रांच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शर्मा ने सभी सीए सदस्यों व सीए विद्याथियों को सीए डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सीए किसी भी कम्पनी व संस्थान की रीढ़ होता है तथा इनका कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है। कर्तव्यनिष्ठता व ईमानदारी के बल पर किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने सीए प्रोफेशन में 25 वर्ष पूर्ण कर चुके सदस्य गुलशन मदान, पंकज खण्डेलवाल, नवल किशोर खण्डेलवाल को प्रतीक चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया गया।
सीए ब्रांच चेयरमैन नितिन गुप्ता ने सीए इंस्टीट्यूट के बारे में जानकारी प्रदान की तथा सीए सप्ताह के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में सीए के. सी. मेहता , सीए महेश जैन ने सीए-डे के उपलक्ष में अपने विचार रखें। इस अवसर पर सीए छात्रा-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस कार्यक्रम मे यूआईटी के उप सचिव सोहन सिंह नरूका, सीए विशाल वाधवा, सचिन गुप्ता, आकाश खंडेलवाल, अंशुल मोदी सहित सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में सीए विद्यार्थी मौजूद रहे।